रियो ओलम्पिक के प्राद्यूनोवा वॅाल्ट इवेंट में दीपा कर्मकार को भले ही चौथे स्थान से संतोष करने पड़ा हो, लेकिन उनके प्रर्दशन से भारतीय ही नहीं बल्कि उनके विरोधी भी स्तब्ध हैं। इसी इवेंट की गोल्ड मेडलिस्ट अमेरिका की सिमॉन बाइल्स दीपा की बड़ी प्रशंसक हो गई हैं।
दीपा कर्मकार ने किया था मुश्किल वॉल्ट
इस मुकाबले में दीपा कर्मकार ने प्राद्यूनोवा वॅाल्ट ट्राई किया था जो कि काफी मुश्किल वॉल्ट माना जाता है। दीपा के इसी प्रर्दशन से उनकी मुरीद बनी सिमॉन ने कहा कि प्राद्यूनोवा वॅाल्ट का नाम बदलकर अब दीपा के नाम पर कर देना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि येलेना प्राद्यूनोवा को इस बात का बुरा नही लगेगा।
सिमॉन से जब इस वॉल्ट और दीपा कर्मकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे शानदार बताया लेकिन खुद इसको करने से साफ इन्कार करते हुए कहा कि मैं कभी इसे करने की कोशिश नहीं करूँगी।
सिमॉन ने कहा कि दो साल पहले वह दीपा को देखते ही समझ गई थी कि वह खास हैं। खासकर भारत जैसा देश जो जिम्नैस्टिक के लिए नहीं जाना जाता, इसलिए दीपा का प्रदर्शन और स्पेशल हो जाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रदर्शन से अंचभित हॅू लेकिन कभी इसे करने की कोशिश नहीं करूंगी।