दिवाली सेल के नाम पर नकली सामान बेच रही हैं ई-कॉमर्स कंपनियां !

दिवाली सेलनई दिल्ली। गोदरेज, वीडियोकॉन और एलजी जैसी कंपनियां ई-कॉमर्स साइट्स पर होने वाली फेस्टिव सेल से नाराज हैं। उन्होंने ऑनलाइल सेलर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें प्रोडेक्ट्स को बेचना है तो उसी दाम में बेचना होगा जिस दाम में प्रोडेक्ट बाजार में उपलब्ध है। और यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सप्लाई को भी बंद किया जाएगा।

इन कंपनियों का अधिकतर कैटिगरी में संयुक्त रूप से 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर है। इनका कहना है कि प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन प्राइसेज उससे भी 10-15 प्रतिशत कम हैं, जिन पर वे अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और सेलर्स को सामान बेचती हैं। इससे यह सवाल उठ रहा है कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस इतने कम दाम पर सामान कैसे बेच सकते हैं?

एलजी ने अपने ट्रेड पार्टनर्स को एक लेटर भेजकर कन्ज्यूमर्स को इस बात के लिए सावधान करने को कहा है कि इतने कम दाम पर बिकने वाले प्रॉडक्ट्स ‘नकली’ हो सकते हैं। विडियोकॉन ने भी ट्रेड पार्टनर्स को चेतावनी दी है कि अगर वे ऑनलाइन बिक्री करते हैं तो उन्हें ऑफलाइन मार्केट के बराबर कीमत रखनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सप्लाई बंद की जा सकती है। विडियोकॉन विज्ञापनों और अपनी वेबसाइट के जरिए कन्ज्यूमर्स को यह जानकारी दे रही है कि ऑनलाइन खरीदे जाने वाले एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर पर कोई वॉरंटी नहीं है। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनस हेड नीलाद्री दत्ता ने कहा कि कंपनी इस तरह की सेल्स पर नजर रख रही है।

 

 

LIVE TV