दिल्ली हिंसा पर CWC की बैठक, शांति मार्च निकालेंगी सोनिया-प्रियंका

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी. महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे. बैठक में हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

सोनिया-प्रियंका

दिल्ली हिंसा पर CWC की बैठक-

बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से राष्ट्रपति भवन तक शांति मार्च निकालेंगे. सभी सांसदों को कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है. इस मार्च में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं. बैठक से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा.

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी सख्त, निलंबित पूर्व डीएम के खिलाफ EOW जांच

शांति मार्च निकालेंगी सोनिया-प्रियंका-

चिदंबरम ने अपनी ट्वीट में कहा कि चाहे गृह मंत्री हो या फिर गृह मंत्रालय सरकार का कर्तव्य है कि वह हिंसा को रोके हिंसा सोमवार से जारी है और अब भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. यह दिल्ली पुलिस की भारी विफलता को दिखाता है.

LIVE TV