डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालयनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार रात आठ बजे से परास्नातक, एम.फिल और पीएच.डी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की। इन पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की शुरुआत स्नातक कोर्स में पंजीकरण की समाप्ति के साथ हो रही है। इनमें पंजीकरण सिर्फ डीयू वेबसाइट पर किया जा सकता है।

पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जून को बंद होगी।

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से 6 जुलाई के बीच होगी। कोई ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।

इसके परिणाम 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच घोषित होंगे। कुछ निश्चित कोर्स में साक्षात्कार जरूरी है, यह 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किए जाएंगे।

पहली दाखिला सूची की घोषणा 16 जुलाई को की जाएगी।

इन पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया करीब 20 दिनों की देरी के बाद शुरू हुई है। पहले यह 31 मई से होनी थी।

LIVE TV