
पटना से सटे दानापुर में सोमवार को एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। यह आग एक अपार्टमेंट लगी है। दानापुर के स्टेशन इंचार्ज ने बताया, आज सुबह 6 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद हमने दमकल विभाग, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और एम्बुलेंस को हमने यहां भेजा। आग बुझाने का काम जारी है।

वहीं, घटना की सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि यह आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि, लोग कयास लगा रहे हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।