
बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को कहा कि दलाई लामा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने के लिए चीन सरकार द्वारा तय रिवाजों तथा प्रक्रियाओं को बदलने का कोई अधिकारी नहीं है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लु कांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दलाई लामा की उपाधि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। इसके लिए धार्मिक रिवाज व प्रक्रियाएं तय हैं, जिसे किसी के द्वारा नहीं बदला जा सकता।”
लु ने कहा, “जहां तक नए दलाई लामा की बात है, तो सरकार के सक्षम विभागों ने इसपर बात की है और उसने एक श्वेतपत्र भी जारी किया है। 14वें दलाईलामा को इस बारे में अच्छे से पता है।”
उल्लेखनीय है कि चीन 14वें दलाई लामा को अलगाववादी मानता है, जो तिब्बत में स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता सन् 1959 में तिब्बत से भागकर भारत चले गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं।