
REPORT-LOKESH TANDAN/MEERUT
मेरठ में परिवहन मंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे 2 छात्रों को गोली मारने के मामले में पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। थाना मेडिकल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि जब पुलिस आरोपी को लेकर पिस्टल बरामद करने के लिए जागृति विहार एक्सटेंशन में लेकर पहुंची तो आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और उसी पर तान दी फिर फरार होने की कोशिश की।
पुलिस द्वारा आरोपी का पीछा करने पर उसने पुलिस पर ही फायर झोंकने शुरू कर दिए। इस पर बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग रहे आरोपी पर जवाबी फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जिसके बाद आप पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर दिया । आपको बता दें कि मेरठ में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का कल दौरा था।
राजधानी में एक बार फिर बदमाशों का खौफ, पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट
इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पर अशोक कटारिया का स्वागत किया जाना था। तभी दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए और इस दौरान 2 छात्रों को गोली लग गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी । जिसके बाद एक आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है ।