तेल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर नीतीश कुमार का बयान, लोगों को दी अपनी सलाह
देश में पहले से ही कोरोना महामारी ने लोगों का दम निकाल लिया था वहीं बढ़ते तेल और गैस की कीमतों ने आम आदमी की पूरी तरह से कमर तोड़ने का काम किया है। बता दें कि दिन पर दिन देश में तेल और गैस की कीमतों में आग लगती जा रही है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बान सामने आया है। मीडिया के सामने उन्होंने इनके बढ़ते दामों को लेकर कहा कि, “हर कोई इसे पसंद करेगा अगर कीमतें नहीं बढ़ती हैं, लेकिन अभी कीमतें बढ़ रही हैं। जिसे हर कोई देख सकता है।”
बढ़ी हुई कीमतों को ध्यान में रखते हुए बिहार के सीएम ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इस से बचने के लिए ज्यादातर लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कहा कि मैं खुद इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करता हूं। इन वाहनों को सीएम नीतीश ने पर्यावरण के लिए बेहतर बताया। मीडिया के सामने नीतीश कुमार ने बड़ी सतर्कता के साथ अपना बयान साझा किया। वहीं लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सलाह भी दी।