जब Akon और आतिफ आएंगे साथ, तब री-क्रिएट होगी ‘तुम बिन’ में चाहत

तुम बिन 2मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स का हॉलीवुड जाने का क्रेज देखते ही बनता है. इस इंडस्ट्री के ज्यादातर एक्टर्स हॉलीवुड जाने का सपना जरुर देखते हैं. लेकिन हॉलीवुड में भी कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो बॉलीवुड में काम करने का सपना अपनी आँखों में संजोए हुए होंगे. उन्ही में से एक हैं एकॉन , जो बॉलीवुड में एक बार फिर से अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. एकॉन अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म तुम बिन 2 में गाना गाएंगे. उनके साथ गाने में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम भी होंगे.

यह भी पढ़ें; फेमस रैपर तलाक के बाद नहीं जुटा पा रहे दूसरी शादी के लिए हिम्मत

एकॉन ने अनुभव सिन्हा की फिल्म रा.वन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘छम्मक छल्लो’ को अपनी आवाज दी थी.

खबर है कि एकॉन जल्द ही इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई आएंगे.

यह भी पढ़ें; हर्षवर्धन और सैयामी की जोड़ी ने ‘मिर्जिया’ म्यूजिक लांच में बिखेरा जलवा

तुम बिन 2 की स्टारकास्ट

साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ के सुपरहिट सांग ‘तुम्हारे सिवा कुछ न चाहत करेंगे’ को अनुभव री-क्रिएट करना चाहते हैं. अंकित तिवारी इस गाने को कंपोस करेंगे. साथ ही आतिफ और एकोन गाने को हिंदी में गाएंगे. इसकी शूटिंग इंडिया के फाइव स्टार होटल विंटेज में होगी.

अनुभव का कहना है कि अभी हम सिर्फ एकॉन की टीम से बात कर रहे हैं. इसके बारे में ज्यादा कुछ कहना गलत होगा.

तुम बिन 2 में एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ नए चेहरे नजर आएंगे.

 

LIVE TV