तीसरी लहर : यहां हर दूसरा व्यक्ति निकल रहा कोरोना संक्रमित, संक्रमण दर बढ़कर हुई 53.1 फीसदी

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर लगातार देखा जा रहा है। कोलकाता का हर दूसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। वहीं महानगर में संक्रमण दर बढ़कर 53.1 फीसदी हो गई है।

बात अगर पश्चिम बंगाल के राजधानी शहर की हो तो बीते 24 घंटे में 7484 नए कोविड-19 मरीज मिले हैं। यह संख्या राज्य के सभी जिलों में इस दौरान मिले मरीजों की तुलना में सर्वाधिक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 18,212 नए मरीज मिले हैं। वहीं इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में संक्रमण की दर बढ़कर 26.21 हो गई है। शुक्रवार को राज्य में 69,158 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 18,212 लोग संक्रमित मिले हैं।

कोलकाता में बीते एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। 3 जनवरी को शहर में 2801 नए केस मिले थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इसके अगले दिन यह संख्या दोगुनी होकर 6569 तक पहुंच गई थी। बुधवार को कोलकाता में 6170 नए केस मिले थे। इसमें से 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।

LIVE TV