तमिलनाडू और केरल के दौरे पर पीएम मोदी, सेना को सौंपेंगे इस अचूक निशाने वाले टैंक की चाबी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडू और केरल राज्य के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम आज 14 फरवरी को तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई पहुचंगे। यहां वह अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ वह भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन टैंक के उन्नत संस्करण(मार्क-1ए) सौपेंगे। इसी के साथ वह कोच्चि में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम सुबह तकरीबन 11 बजकर 15 मिनट पर चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह सेना को अर्जुन टैंक सौंपेंगे। वहीं पूरे तौर पर स्वदेश में निर्मित अर्जुन टैंक के इस उन्नत संस्करण का निशाना अचूक बताया जाता है। इससे भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता को और अधिक मजबूती मिलेगी।

LIVE TV