आप भी समझते हैं ड्राइविंग में खुद को तीस मार खां, तो यहाँ आपकी हिम्मत हो जाएगी फुर्र
ड्राइविंग करना हर किसको अच्छा लगता है। ड्राइविंग का मजा हर कोई उठाना चाहता है। लेकिन आज आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बात रहे है जहां अच्छे अच्छे की हालत पतली हो जाती है। जी हां, चीन में एक ऐसी सडक़ है जिसपर ड्राइविंग करने में बड़े बड़े तीस मार खां ड्राइवर की हवा निकल सकती है।
यदि ऊपर से इस सडक़ को देखा जाए तो यह सांपनुमा नजर आती है। इस देखकर ऐसा लगता है कि इस पर ड्राइव करना हर किसी की बात नहीं है। इस सडक़ पर एक कुशल ड्राइवर ही गाड़ी चला सकता है। इस सडक़ पर इतने मोड़ है कि जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है।
पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो एक बार यहां जरूर डाल लो नजर
चीन के कुनमिंग में स्थित इस सडक़ पर 68 मोड़ हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 6.3 किलोमीटर इस लंबी सडक़ पर कार चलाते समय बड़े-बड़ों की हवा टाइट हो जाती है।
चीन की इस घुमावदार सडक़ का निर्माण 1995 में किया गया। यह सडक़ दो गांवों को आपस में जोड़ती है।