
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.84 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.99 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
बीते दिनों रूपये का बुरा था हाल-
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई. कोरोना वायरस की चिंता और दुनियाभर के शेयर बाजार में आई भारी बिकवाली की वजह से बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार 2 फीसदी तक लुढ़क गया था. सोमवार को रुपया 72 के स्तर का पार कर गया. रिकॉर्ड विदेशी मुद्रा भंडार और कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के बावजूद रुपये में गिरावट देखने को मिली थी.
क्या कहते हैं जानकार-
केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया फरवरी वायदा में 72.10-72.30 के लक्ष्य के लिए 71.90 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 71.70 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक इंट्राडे में रुपया फरवरी वायदा में 72.20 के लक्ष्य के लिए 71.90 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 71.70 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.