तो इस तरह से आरोपी करार दिए गए थे डेरा प्रमुख, जज नहीं इन्होंने बताई थी सजा

डेरा प्रमुख संत राम रहीमनई दिल्ली। डेरा प्रमुख संत राम रहीम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे पंचकूला स्थित सीबीआइ कोर्ट ले जाया गया। जहाँ सुनवाई कर रहे जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया।

ख़बरों के मुताबिक अदालत जब फैसला सुना सुना रही थी, तब डेरा प्रमुख लगभग 7 मिनट तक हाथ जोड़ कर खड़े रहे और इस दौरान कोर्ट रूम में डेरा प्रमुख के चेहरे से लगातार पसीना टपकता रहा।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्हें सुनाई देने में भी परेशानी हो रही था। जज द्वारा दोषी करार दिये जाने पर डेरा प्रमुख ने अपनी बेटी से पूछा कि इन्होंने क्या कहा है? जिस पर उनकी बेटी ने रोते हुए बताया कि आपको दो लड़कियों से दुराचार के मामले में धारा 506 के तहत दोषी करार दिया गया है।

यह सुनते ही संत राम रहीम की आँखें नम हो गईं और उनके माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई। इसके बाद जज जगदीप सिंह के आदेश पर कोर्ट में मौजूद सेना के जवानों ने गुरमीत सिंह को हिरासत में ले लिया।

सत्येंद्र जैन के निवास पर पड़ा सीबीआई का छापा

जहां से कुछ देर बाद संत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल ले जाया गया।

बता दें डेरा प्रमुख शुक्रवार दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर अपनी बेटी के साथ सीबीआइ कोर्ट के अंदर पहुंचे थे।

शरद यादव को मिली जेडीयू की चेतावनी, अगर लालू की रैली में हुए शामिल तो…

कोर्ट में सीबीआइ के वकील एचपीएस वर्मा व राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना पहले से मौजूद थे। जज ने पांच मिनट समय दिया और फिर संत राम रहीम के अपराधों को पढ़कर सुनाना शुरू किया। लगभग सात मिनट बाद उन्होंने डेरा प्रमुख को दोषी करार दे दिया। बता दें अदालत अब सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डेरा प्रमुख को सजा सुनाएगी।

LIVE TV