कटनी के डीएसपी मनोज वर्मा निलंबित, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने लिया फैसला

भोपाल| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर कटनी जिले से स्थानांतरित किए गए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)मनोज वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण न करने पर उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

डीएसपी मनोज वर्मा निलंबित

पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कटनी के उपाधीक्षक मनोज वर्मा का 24 नवंबर को पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया गया था, लेकिन मनोज वर्मा द्वारा आदेश की अवहेलना कर नियत समय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया।
संसदीय समिति ने उर्जित पटेल से आरबीआई की स्वायत्ता, रिजर्व पर पूछे सवाल
पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अंतर्गत अनुशासनहीनता के लिए वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों, सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

निलंबन अवधि में वर्मा का मुख्यालय कार्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है।

LIVE TV