खेल जगत बना ट्रंप की जीत का हिस्‍सा, बधाई देने के लिए खिलाड़ियों ने चुना नया अंदाज

डोनाल्‍ड ट्रंप नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति चुनाव का परिणाम आते ही पूरी दुनिया में हलचल मच गई। हर किसी ने अपने अंदाज में नए राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। खेल जगत में भी तहलका मच गया। खिलाड़ियों ने नए राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी।

सभी ने अपनी बधाई देने का अलग-अलग माध्‍यम चुना। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे अधिक हलचल दिखाई दी। डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनते ही खिलाड़ियों ने बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

ट्रंप आगे किस ढंग से काम करेंगे और क्‍या-क्‍या हमें नया देखने को मिलेगा यह तो बाद की बात है लेकिन किस खिलाड़ी ने क्‍या कहा ये देखिए। देखिये किसने क्या कहा :

Team @BCCI tuned onto @realDonaldTrump 🙂 The world is watching you Mr President. pic.twitter.com/ZB3B99iNWB

— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 9, 2016

 

 

 

 

 

LIVE TV