टेनिस : केर्बर, सिबुल्कोवा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल्स में
सिंगापुर। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर और स्लोवाकिया की डोमीनिका सिबुल्कोवा ने वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने रेड ग्रुप से नॉकआउट दौर में प्रेवश किया है। वहीं व्हाइट ग्रुप से रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
व्हाइट ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला आज (शुक्रवार) होने वाले मुकाबल से होगा। केर्बर ने गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अमेरिकी का मैडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
वहीं गुरुवार को हुए एक अन्य ग्रुप मुकाबले में सिबुल्कोवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए रोमानिया को सिमोना हालेप को मात दी।
सिबुल्कोवा को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए यह मैच सीधे सेटों में जीतना जरूरी था और उन्होंने इसे हासिल करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सिबुल्कोवा ने हालेप को 6-3, 7-6(5) से हराया।
अब सेमीफाइनल में सिबुल्कोवा का सामना कुजनेत्सोवा से होगा। वहीं सेमीफाइनल में केर्बर की प्रतिद्वंद्वी का फैसला आज (शुक्रवार) पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के बीच होने वाले ग्रुप मैच से होगा।