मुंबई| अभिनेता ऋत्विक धनजानी आगामी टीवी शो ‘ऐ जिंदगी’ में मेजबानी करते नजर आएंगे।
मानव अनुभवों की कहानियों पर आधारित ‘ऐ जिंदगी’ युवाओं की दिल को छू लेने वाली और लोगों से जुड़ने वाली कहानियां हैं। इसमें बताया गया कि वे इन हालात से कैसे बाहर आए।
टीवी शो का टेलीकास्ट
ऋत्विक ने एक बयान में कहा, “जब मैंने शो की अवधारणा को सुना तो मुझे कहानियों की सच्चाई जानने की उत्सुकता हुई। ‘ऐ जिंदगी’ ऐसी कहानियों पर आधारित है जो हमारी जिंदगी को छूती हैं। शो में कोई उपदेश नहीं है।”
उन्होंने कहा, “यहां मैं व्यक्तिगत तौर पर सभी कहानियों में शामिल हूं। इसमें कई एपिसोड हैं, जिनमें किरदारों के साथ बातचीत कर रहा हूं जो नया है।”
‘ऐ जिंदगी’ का प्रसारण जिंग चैनल पर 26 जनवरी से होगा।