टीवी क्वीन एकता कपूर करने जा रहीं शादी?, ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ पिक्चर हुई Viral

टेलीविजन क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी लाइफ़स्टाइल को लेकर भी ख़ूब चर्चा में रहती हैं | एकता कपूर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी शादी की खबरों को हवा दे दी है। एकता ने सोशल मीडिया पर दोस्त तनवीर बुकवाला के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा है-और हम यहां हैं! जल्द ही आप सबको सब बताएंगे | तस्वीर को देख सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है क्या एकता जल्द ही शादी करने वाली हैं |

एकता ने यही फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट किया है, जहां फॉलोअर्स कमेंट करके पूछ रहे हैं- शादी कर रही हो क्या? इसी फोटो को तनवीर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करके लिखा- एक्साइटमेंट एंड स्टेबिलिटी यानी उत्साहित और स्थायित्व। काफ़ी कुछ कह दिया। तनवीर के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई फोटो एकता के साथ हैं।

कुछ महीने पहले भी तनवीर ने एकता के साथ तकरीबन ऐसी ही फोटो शेयर की थी, जिसके साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा था, जिसके जबाव में एकता ने लिखा- तुम मेरी ज़िंदगी के असुर हो और मैं दूसरे यूनिवर्स में तुम्हारी ड्रीम गर्ल। दोनों काफ़ी वक़्त से डिंग डॉन्ग गा रहे हैं। नज़र ना लगे। डिस्फंक्शन लोग हमारी दोस्ती का अपहरण ना कर लें। गौरतलब है, एकता ने ऑल्ट बालाजी के वेब शोज़ के टाइटल्स का इस्तेमाल किया है।

LIVE TV