
रिपोर्ट – समी अहमद
सीतापुर : यूपी में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी के निर्देश के बाद सीतापुर की पुलिस ने स्कूल में जाकर छात्राओं की क्लास लगाई |
अभी तक अमूमन छात्राओं को टीचर पढ़ाते नजर आते थे लेकिन योगी सरकार के निर्देश के बाद अब स्कूल-स्कूल में जाकर बालिका सुरक्षा को जागरूक करने के लिए पुलिस अंकल क्लास लगाएंगे |
ऐसी ही एक क्लास यूपी के सीतापुर में शहर के अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज में लगाई गई | योगी सरकार का बालिका सुरक्षा अभियान पूरे जुलाई माह में चलेगा |
अभी तक आपने स्कूल में छात्राओं को टीचरों के द्वारा पढ़ाते देखा होगा लेकिन अब जुलाई माह में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को पुलिस अंकल पढ़ाते नजर आएंगे |
पुलिस अंकल के साथ में महिला कोतवाल भी छात्राओं को बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक करते नजर आएंगी | सीतापुर शहर के अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्राओं की एक क्लास चल रही है |
जिसमें ब्लैक बोर्ड पर महिला पुलिस कर्मी छात्राओं को सुरक्षा का पाठ पढ़ाती नजर आ रही हैं और यह पुलिसकर्मी छात्राओं को बालिकाओं को सुरक्षा व महिला सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं |
इतना ही नहीं सामने जो ब्लैक बोर्ड लगा है उसमें पुलिस के सीयूजी नंबर व महिला हेल्पलाइन 1090 नंबर लिखा है | इन नंबरों के बारे में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को जानकारी दी जा रही है कि वह सड़क पर अपनी सुरक्षा कैसे करें | जिससे महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं से बचा जा सके |
नहर में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, इलाके में दहशत, पुलिस कर रही जाँच !
स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का मानना है कि योगी सरकार का बालिका सुरक्षा को लेकर यह कदम बहुत ही सराहनीय है | इससे बालिकाओं और छात्राओं में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और होने वाली वारदातों पर भी कुछ हद तक अंकुश लगेगा |
छात्राएं योगी सरकार के इस कदम से बेहद खुश नजर आयीं | वहीं जब इस बारे में सीओ सिटी योगेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद बालिका सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को चिन्हित किया गया है |
जिसमें सप्ताह में 3 दिन स्कूलों में जाकर छात्राओं को बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा |