टावर पर चढ़ा युवक, 3 घंटे चला हाईबोल्टेज ड्रामा, बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा लिखने से था आक्रोशित
कस्बा खेरागढ में कागारौल रोड पर लगे टाबर पर एक युवक चढ गया। युवक बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा लिखने से नाराज था। युवक का कहना था कि विभाग ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।
युवक को उतारने के लिए पुलिस व विधुत विभाग के लोगों को बडी मशक्कत करनी पडी। तीन घंटे तक चले इस ड्रामें में विधुत एक्सियन ने मामले में जांच बिठाई है।
घटनाक्रम के अनुसार शाम को धर्मेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र सिंह कागारौल रोड पर लगे वायरलेस टावर पर चढ गया। जिसे देख लोगों के हाथ पैर फूल गये। सूचना पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गयी। जिसने युवक को उतारने के लिए कहा लेकिन युवक बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडा हुआ था।
जिसका कहना था कि उसने बिजली चोरी नहीं की। बिभाग ने गलत मुकदमा दर्ज कराया है। बिधुत जेई रौकी यादव भी मौके पर बुला लिया गया। लोगों व पुलिस के समझाने पर युवक नीचे उतर आया जिसने विधुत एक्सईएन कुलदीप कुलश्रेष्ठ को मामले की जानकारी दी।
इस मामले में एक्सईएन की ओर से मामले की जांच करने के आदेश एसडीओ को दिये है। एक्सईएन कुलदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।