जीएसटी और आर्थिक सुधार को लेकर वित्त मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
फरीदाबाद| जीएसटी और बुलेट ट्रेन को लेकर विपक्ष के कड़े तेवर झेल रही केंद्र सरकार अब दो-दो हाथ करने के मूड में आ गई है. वित्त मंत्री ने जीएसटी और आर्थिक सुधार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद इसके ‘रेवेन्यू न्यूट्रल’ के स्तर तक पहुंचने के बाद ही व्यापक आर्थिक सुधार हो सकते हैं। रेवेन्यू न्यूट्रल दर जीएसटी की वह दर है, जिसमें कर नियमों में बदलाव के बाद भी कर के रूप में सरकार को समान राशि मिले।
फिर जागा चोटी कटवा का भूत, गिरफ्तारी में मदद पर 6 लाख का इनाम देगी पुलिस
जेटली ने नेशनल अकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड नारकोटिक्स (एनएसीआईएन) के स्थापना दिवस के मौके पर यह बयान दिया।
आवाज से दिलाई नेत्रहीन ने अपने आरोपियों को सजा, कोर्ट ने माना बेहद भयावाह
जेटली ने कहा, “मौजूदा जीएसटी प्रणाली के तहत कर दरों में कटौती रेवेन्यू न्यूट्रल प्लस की स्थिति के बाद ही हो सकती है।”