आवाज से दिलाई नेत्रहीन ने अपने आरोपियों को सजा, कोर्ट ने माना बेहद भयावाह

नेत्रहीननई दिल्ली। बलात्कार की घिनौनी साजिश कम होने के बजाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कितनी शर्म आती है यह सुनकर कि भारत जैसे संस्कारी देश में आए दिन बच्चों और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है।

कभी छोटी बच्ची तो कभी 11 साल की बच्ची जो अभी इस दुनिया को समझ ही ना पाई वो तक इसका शिकार बन जाती है।

ऐसी ही एक रुह दहला देनी वाली खबर सामने आई है। एक नेत्रहीन युवती के साथ तीन दरिंदो ने मिलकर गैंगरेप किया।

शाह ने ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी, 15 अक्टूबर तक होंगी ताबड़तोड़ जन सभाएं

नेत्रहीन होने के कारण पीड़िता उनका चेहरा तो ना पहचान सकी लेकिन उसने दरिंदो की आवाज से आरोपियों को पहचाना।

वहीं कोर्ट ने भी इस घटना को भयावह मानते हुए तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कार्ट का कहाना है कि इस मामले पर कठोर फैसला लेना चाहिए और तीनों अपराधियों को बाकी का जीवन जेल में गुजारने का ऐलान कर दिया।

मुंबई दशहरा रैली में मोदी पर जमकर बरसे ठाकरे

बता दें कि यह मामला 24 जनवरी 2015 का है जब एक अनाथ युवती को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से अगवा कर लिया गया था। उस समय युवती देहरादून में 12वीं कक्षा की स्टूडेंट थी। उस रोज वह नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली ट्रेन के बारे में जानकारी लेने स्टेशन पहुंची थी, जब उसे अगवा कर लिया गया था।

युवती ने बताया कि जब वह ट्रेन के बारे में पूछताछ कर रही थी, तब 3 लोगों ने उसे खाना ऑफर किया, उसे सुनसान जगह पर ले गए और एक-एक कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोपियों को उनकी आवाज से पहचाना।

कोर्ट ने इस अपराध को बेहद भयावह मानते हुए तुरंत आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुना दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कठोर फैसला लेना चाहिए और तीनों को बाकी का जीवन जेल में गुजारने की सजा का ऐलान कर दिया।

LIVE TV