जीआईपी में कुछ दबंगों ने गार्डों के साथ की मार-पीट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
REPORT – LALIT PANDIT
नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित जीआईपी मोल में कुछ दबंगो ने पार्किंग मांगने पर गार्डो के साथ मजकर मार-पीट ही नहीं वल्कि उन्होंने गेट पर लगे कम्प्यूटर भी तोड़े और कैश भी लूट ले गए। इन दबंगों के साथ एक महिला भी शामिल थी। जोकि उन्होंने भी गार्डो के साथ गाली गलौज करने के साथ मार पीट की। फ़िलहाल गार्डों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी और मोबाईल कैमरे में कैद हुई ये तस्बीर आप देख सकते है कि कैसे एक दबंग आता है और कप्यूटर पर बैठा आदमी को बाहर खींच ले जाता है वही कुछ दबंग और उनके साथ दबंग युवतियां गार्डो के साथ गाली गलौज के साथ मार -पीट कर रहे है दरसल ये मामला बीते 11 सितम्बर देर रात करीब 11 बजे का है।
महोबा में स्नातक एमएलसी चुनावों की तैयारियों के लिए लगा बीजेपी नेताओं का जमावड़ा
जहां नोएडा सेक्टर 18 स्थित जीआईपी मॉल के गेट नंबर 11 एंट्री गेट की है। जहाँ कुछ दबंग और उनके साथ एक युवती आई और जब पार्किंग फीस उनसे मांगी जाती है तो गाली गलौज और मार पीट शुरू कर देते हैं।
वीओ:-वही जीआईपी में तैनात पीड़ित देव शर्मा के काफी चोट है इनका कहना है कि पार्किंग फीस देने के नाम पर ये लड़ाई झगड़ा हुआ और उन्होंने व उनके साथ एक लेडीज ने काफी गली गलौज देते हुए हम गार्डो से भीड़ गए और हमारे साथ मार पीट की। फ़िलहाल पुलिस में हमने शिकायत देदी है। और पुलिस ने कार्यवाही का आश्वसन हमे दिया है।