नोट बैन से उछला जी बी रोड की रातों का सेंसेक्स

जी बी रोडनई दिल्ली : 500 और 1,000 रुपये के नोट पर बैन के फैसले से यहां के जी बी रोड के कोठों पर हर दिन होली और रात दिवाली की तरह है। नोट बंद होने के बाद से यहां लगने वाले ‘चार्ज’ में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

जीबी रोड के कोठों पर पहले देह व्यापार के 200-250 रुपये चार्ज होते हैं, उन पर बीते दो दिनों से 500 और 1000 के नोट खुले रुपए न होने के चलते बाकी रुपए वापस नहीं किए जा रहे।

वहीं, जी बी रोड के कोठों में मुजरे पर लुटाना भी महंगा हो गया है। खुले नोटों की मौजूदा किल्लत के चलते 10 के नोट वाली हजार रुपये की गड्डी पांच हजार रुपये में बिक रही है। आमतौर पर कोठा संचालक ही ग्राहकों को छोटे नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराते हैं, लेकिन ‘शौकीन’ लोग अभी भी गड्डियां खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

वैसे अब एक-दो कोठे ही ऐसे हैं, जिनमें मुजरे के नाम पर अब भी डांस वगैरह होता है।  हालांकि कोठों की शुरुआत किसी जमाने में मुजरा करने की इजाजत से हुई थी, जिसकी जगह बाद में देह व्यापार होने लगा। अब इन जगहों पर ज्यादातर पुराने और शौकीन लोग ही पहुंचते हैं।

देश के अन्य जगहों की तरह ही इन कोठों पर कोठा संचालक ग्राहकों को पहले ही बता रहे हैं कि, या खुल्ले नोट लाएं या वापसी की उम्मीद न करें। देह व्यापार का ‘चार्ज’ 250 रुपये फिक्स है, वहां 500 और 1000 के नोट पर वापसी नहीं है।

LIVE TV