
मुंबई : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को डल झील में गिरने से बचाया. बुलेवार्ड रोड पर जायरा के चालक का नियंत्रण खोने के चलते उनकी कार डल झील में जा गिरी.
एक स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक, “स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें और उनके साथी को बचाया. वह सही सलामत बच गईं और उनके साथी को चोट लगी है.”
खबरों के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा. कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई.
जायरा कार में अपने दोस्त आरिफ असलम के साथ थीं. जायरा सफेद रंग की स्कॉर्पियो में यात्रा कर रही थीं. कश्मीर की रहने वाली जायरा वसीम आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं. जायरा को इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली थीं. इस साल हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.
यह पुरस्कार जीतने के बाद जायरा ने कहा था, ‘ मेरी पहली ही फिल्म के लिए इतना सम्मानित पुरस्कार पाना मेरे लिए काफी उत्साहजनक है. यह सराहना मुझे और भी मेहनत करने की प्रेरणा देती है.’