जानिए क्यों पांच महीने से काम से दूर थी आमिर खान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आमिर खान की इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। हालांकि, अगले साल के लिए ‘महाभारत’, ‘फॉरेस्ट गम्प’ के इंडियन रीमेक या किसी और प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए उन्होंने एक खास टारगेट खुद के लिए सेट कर लिया है। यह टारगेट है पांच महीने में 15 किलो वेट घटाने का।

इस टास्क की तैयारी में वे एक फरवरी से जुटेंगे। इसके संकेत खुद आमिर ने दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी यह तो नहीं बता सकता कि अगली फिल्म कौन सी है, पर इतना जरूर कहूंगा कि मेरी तैयारियां 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं। एक प्रोजेक्ट को फाइनल करने के काफी करीब हूं। उसकी अनाउंसमेंट बहुत जल्द करूंगा। मैं पिछले कई महीनों से काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से काफी वेट गेन कर लिया था। अभी मैं 85 किलो का हो गया हूं। 1 फरवरी से वेट लॉस करना शुरू करूंगा। अगले पांच से छह महीनों में 15 किलो वेट कम करूंगा।’ अब देखा जाए तो ‘महाभारत’ और ‘फॉरेस्ट गम्प’ के रीमेक के मामले में तो आमिर ने खुद हामी दी है कि वे इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

अपने फिल्म सिलेक्शन, कंटेट डवलपमेंट, मूवी टेस्ट और उनके सक्सेस और अनसक्सेस होने के मुद्दे पर आमिर ने दैनिक भास्कर से खुलकर बात की। पढ़िए मि. परफेक्शनिस्ट का वह नजरिया जिसे वह बहुत कम शेयर करते हैं।

भली-भांति जानता हूं कि कौन सी फिल्म वर्क करेगी और कौन सी वर्क नहीं करने वाली। 30 सालोंं के कॅरियर से टेकअवे लेने का सवाल है, तो वह मुझे मिला है।

मुझे जैसे-जैसे सफलता मिलती गई, मैं वैसे-वैसे अपनी पसंद की फिल्में करने लगा। ‘मन’ और ‘मेला’ भी हालांकि इंडस्ट्री में ठीक-ठाक अनुभव गेन करने

के बाद और सफलता हासिल करने के बाद मुझे मिली थीं।

Video : टाइगर के आंतक से सहमे लोग…जंगल से सटे गांवों में टाइगर का आतंक…

कई फिल्में ऑन पेपर कुछ अलग ही नजर आती हैं, पर फिल्म मेकिंग प्रोसेस से गुजरने के बाद वे कुछ और बन जाती हैं।

आप फिल्म में वो नहीं कर पाते जो आपने शूटिंग की शुरुआत में गोल सेट किया था। उसकी कोई एक वजह नहीं होती, बहुत सी वजहें होती हैं।

LIVE TV