जानिए आखिर क्यों इतनी मनमानी! दिल्ली में इस ट्रक का कटा गया 2 लाख का चालान…
भारत सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रेफिक नियम को लेकर काफी सख्ती दिखाई जा रही हैं. वहीं परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने सभी का चलन काटना शुरू कर दिए हैं.
खबरों के मुताबिक दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने सबको चौका कर रख दिया दिया हैं.जहां परिवहन विभाग ने देश का सबसे बड़ा चालान काटने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने बुधवार देर शाम हरियाणा नंबर के एक ट्रक का 2,005,00 रुपये का चालान काट दिया, जिसे देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा है।
दिल्ली में इस दिन से फिर लागू होगा ‘ऑड-ईवन’, सीएम केजरीवाल ने बताई ये वजह
लेकिन यह चालान रोहिणी में जीटी करनाल रोड के मुकरबा चौक पर किया गया। यह जानकर हर कोई हैरान है कि किसी का इतना बड़ा चालान कैसे कट सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर इस ट्रक वाले ने क्या गलती की थी जो उसका दो लाख रुपये से भी ज्यादा का चालान कटा…
किस मद में कितना लगा जुर्माना –
कारण जुर्माना
ओवरलोड वजन था ट्रक में 20 हजार
18 टन लदा था एक्स्ट्रा वजन 36 हजार
चालक पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था 05 हजार
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं था 10 हजार
फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था 10 हजार
परमिट उल्लंघन कर रहा था 10 हजार
प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं था 10 हजार
इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी 04 हजार
अनकवर थी निर्माण सामग्री 20 हजार
बिना सीट बेल्ट के था चालक 01 हजार
ट्रक मालिक पर लगा जुर्माना 74.5 हजार