जहरीली शराब पीने से कई की हालत बिगड़ी
मेरठ : – मेरठ क्षेत्र के रोहटा गाँव मे शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगाड़ गई बताया गया कि क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब बेची जा रही है| सूचना पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती बताया गया कि कल रात लोगों मे उस समय हडकम मच गया| जब शराब पीकर लोग सड़कों पर गिर कर बेहोश हो गये बताया गया कि गाँव मे 50 रूपये मे शराब का पववा बैचा जा रहा है सस्ता होने के कारण लोग उसे पीकर अपनी जान जोखिम मे डाल रहे है बेस्टो नाम से आ रही इस शराब की कोई डिग्री नहीं होती जिससे ये जान भी ले सकती है|