जल्द मां बनने वाली हैं ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर कर दिखाया बेबी बंप

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बिजनसमैन वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी राचाई थी। इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो भी रही थी। अब जल्द ही दीया मिर्जा मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने यह खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है। एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में बेबी बंप दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की है। और अपने फैंस के साथ अपनी खुशी भी शेयर की।

हाल ही में दीया अपने पति वैभव रेखी और उनकी बेटी समायरा रेखी के साथ हनीमून पर मालदीव गई थी। दीया मिर्जा ने गुरुवार की शाम को बेबी बंप संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की, ‘सौभाग्य मिला है। धरती मां के साथ एक होने का। जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं। तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ होने का। जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में। पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।’

आपको बात दें कि दीया मिर्जा और उनके पति वैभव खेरी की दूसरी शादी है। इससे पहले दीया की शादी साहिल संघा के साथ हुई थी। फिर दोनों ने 11 साल रहने के बाद तलाक ले लिया था। साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे। वहीं वैभव एक योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। वैभव की एक बेटी भी है जिनका नाम समायरा रेखी है।

LIVE TV