जयललिता पर फिर से बनेगी एक और बायोपिक, ये एक्ट्रेस करेंगी रोल

बॉलीवुड: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस समय नेताओं पर बायोपिक बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है| पिछले कुछ समय से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक पर भी फिल्म बनने को लेकर साउथ में भारी बज क्रिएट हो रहा है|

पहले से ही ये खबरें चल रही हैं कि कंगना रनौत, जयललिता बायोपिक में लीड रोल प्ले करेंगी| अब ये खबरें आ रही हैं कि काजोल को लेकर जयललिता की बायोपिक बनाई जाएगी|

जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने को लेकर निर्देशकों के बीच होड़ लग गई है| कई सारे निर्देशक जयललिता की बायोपिक पर फिल्म बनाने की इच्छा जता रहे हैं वहीं 5 निर्देशकों ने तो फिल्म बनानी भी शुरू कर दी| ग्रेपनाइन की रिपोर्ट्स के मुताबिक केथिरेड्डी जगदीश्वरा ने जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं|

बाप ने ही किया बेटी के साथ घिनौना काम, बेटी ने की सुसाइड

वे फिल्म में काजोल और अमाला पॉल को कास्ट करना चाहते हैं| बायोपिक में काजोल, जयललिता का और अमाला पॉल, शशिकला का रोल प्ले कर सकती हैं|

बता दें कि अभी तक काजोल और अमाला की ओर से इस बारे में ऐसी कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आई है जिसमें उनके फिल्म में काम करने या ठुकराने का पता चले| गौरतलब है कि अमाला पॉल के एक्स हसबैंड एल विजय, जयललिता पर जो बायोपिक बना रहे हैं उसमें जयललिता का रोल कंगना रनौत प्ले करती नजर आएंगी| फिल्म का टाइटल थलाइवी रखा गया है|

अन्य निर्देशकों की बात करें तो लिंगुसामे, राम गोपाल वर्मा और भारतीराजा भी जयललिता की बायोपिक बनाने की बात कर चुके हैं|

बताते चलें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता एकमात्र ऐसी पब्लिक फिगर हैं जिन पर इतनी सारी बायोपिक बन रही हैं या जिनके बनने की बातें चल रही हैं|

LIVE TV