‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी ने महिलाओं के हित में की यह पहल…
‘जय जवान जय किसान’ का बुलंद नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1904 में हुआ था। आज (2 अक्टूबर 2020) देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है। लाल बहादुर शास्त्री सादगी से जीवन जीने में विश्वास रखते थे।
उन्होंने सादगी और देशभक्ति से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। इतना ही नहीं, उनकी ईमानदार और स्वाभिमानी छवि के चलते आज भी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है। आपको बता दें, सन् 1965 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद देश में सूखा पड़ गया था तब ऐसी विषम परिस्थितियों से उबरने के लिए लाल बहादुर शास्त्री जी ने देशवासियों से एक दिन का उपवास रखने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : हाथरस मामला : मृतका के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज, जानें कौन सी लगी हैं धाराएं
उनकी एक आवाज़ पर देशभर के लोग एकजुटता से उनके साथ आए। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को रोज़गार देने की दिशा में सबसे पहले काम किया। लाल बहादुर शास्त्री जी ने महिलाओं को ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जोड़ा और महिलाओं को बतौर कंडक्टर लाने की पहल की।