यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, धमकी देकर किया छात्रा का अपहरण

छात्रा का अपहरणशामली। यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कानून व्‍यवस्‍था पर फ्लॉप साबित हो रही यूपी पुलिस को शामली में एक और चुनौती मिली है। इस बार बदमाशों ने बकायदा धमकी देकर नाबालिग छात्रा का अपहरण किया है। जनपद शामली के गांव भनेड़ा में अपने चाचा को खाना देने जा रही  एक नाबालिग छात्रा का कार सवार चार बदमाशों अपहरण कर लिया। पूरी घटना चाचा के आंखों के सामने हुई।फ़िलहाल पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर गैंगरेप: ‘मेरी बेटी को ब्‍लीडिंग हो रही थी, डॉक्‍टर ने उसे किनारे बैठा दिया’

छात्रा का अपहरण कर फरार हुए बदमाश

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी सुभाष की भतीजी सोनिया अपने चाचा का खाना देने घर से खेत पर जा रही थी। खेत के पास ही कार सवार चार बदमाशों ने सुभाष के सामने ही बेटी का अपहरण कर लिया।

अपहृत लड़की गांव के ही प्राइवेट स्कुल में क्लास 8th की छात्रा है। बेटी के अपहरण के मामले में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की। सुभाष ने एक अपहरणकर्ता को पहचान लिया है जो पड़ोस के गांव कनियान का रहने वाला है। उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने एक दिन पहले ही अपहरण कर बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी।

LIVE TV