छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया चार परियोजनाओं का शिलान्यास, खर्च किए इतने करोड़ रुपए

रिपोर्ट- अखिल टोन्डर

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री ने 62 करोड का किया शिलान्यास मुंगेलीवासियों हुए गदगद हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली पहुंचे  कर नगद  पेंशन योजना की सुरुवात मुंगेली जिले किया अब घर घर  पहुंच कर पेंशन  हितग्राहियों की  राशि दिया जयगा ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

जलवर्धन योजना की भूमि पूजन किया । मुंगेली  नगर में राजू गांधी बांध से मिलेगा पीने के लिए पानी । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बधेल , टी एस सिंहदेव , शिव डहरिया , स्थानीय विधायक   पुन्नूलाल मोहले , संसद , जिले के कलेक्टर, एस पी , कांग्रेसी कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

सड़क दुर्घटना में हुई 17 लोगों की मौत के बाद जागा शाहजहांपुर प्रशासन, 57 ऑटो के चालान और 15 सीज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कृषि उपज मण्डी मुंगेली में 62 करोड़ 91 लाख 55 हजार रूपए के 14 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगातें दी।इनमें 30 करोड़ 06 लाख 73 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 95 लाख 93 हजार रूपए की लागत से बनने वाले 4 कार्यों का शिलान्यास कार्य शामिल है। नगर पालिका द्वारा 31 करोड़ 88 लाख 79 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना का भूमि पूजन किया।

 

 

LIVE TV