चुनावी मैदान : चुनाव आयोग का आदेश , 19 मई तक पीएम मोदी की बायोपिक नही होगी रिलीज़
नई दिल्ली : मंगलवार को देशभर के 15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही तीसरे चरण का चुनाव भी संपन्न हो गया। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका हैं।
वहीं बाकी के चार चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
जानें ऐसा कौन सा मंत्र हैं जिसके जाप से आपका जीवन बन सकता है पहले से कहीं ज्यादा बेहतर
बात दे की बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता मुद्दों पर मतदान करेगी। उनका मुद्दा अच्छी सड़क, अस्पताल और यूनिवर्सिटी बनाना है।
जहां कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों की एलान किया है। पार्टी ने अल्हाज मुजफ्फर हुसैन, रेजिना मुर्मू और ख्वाजा अहमद हुसैन के नाम की घोषणा की है।
वहीं अल्हज हुसैन को इस्लामपुर, रेजिना मुर्मू को हबिलपुर और ख्वाजा अहमद को भटपारा से टिकट दिया गया है।भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने चंडीगढ़ से नामांकन भर दिया है। वहीं, आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा था कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ अंगुली उठाएगा उसके हाथ काट दिए जाएंगे।
लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 19 मई तक रिलीज नहीं होनी चाहिए। फिल्म के रिलीज में देरी का मकसद निष्पक्ष लोकसभा चुनाव करना है।