चित्रकूट में खाली पड़े घर में दिया चोरी को अंजाम, 15 लाख के जेवरात सहित नकदी भी गायब

रिपोर्ट : विनोद कुमार 

चित्रकूट जिला मुख्यालय में चोरो ने एक सूने घर मे लाखो की चोरी को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। जिला मुख्यालय के गोकुलपुरी शंकर बाजार में स्थित सुरेश पांडेय के सूने घर मे चोरी की वारदात हुई है। चोरो ने लगभग 15 लाख के जेवरात और एक लाख की नगदी चोरी कर ली।

चोरी

यह पूरा मामला शहर कोतवाली के गोकुलपुरी शंकर बाजार का है। वही सुरेश पांडेय का कहना है कि पिछले 10 अप्रैल को मैं अपने परिवार के साथ विंध्यांचल घूमने के लिए गया था और मैं सेकंड फ्लोर पर रहता था फस्ट फ्लोर में मेरे बड़े भाई साहब रहते थे.

जब मेरी वापसी 19 अप्रैल को हुई तब मैंने अपने घर का ताला खोला तब ताला अपने से खुल गया जब अंदर देखे तब सारा सामान व आलमारी सहित खुला हुआ इधर उधर पड़ा था तभी रखे समान को देखा गया.

आज रामपुर और फिरोजाबाद में मायावती की होंगी संयुक्त रैली  

तभी हमारे 15 लाख के जेवरात और 1 लाख की नगदी गायब थी तभी हमने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुची पुलिस ने चोरी की वारदात को देख जांच में जुट गई है । और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

पीड़ित सुरेश पांडेय ठेकेदारी का काम करते है। वही मौके पर पहुची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

LIVE TV