चरवाहे पर जंगली भालू ने किया हमला, मुश्किल से बची जान
Report-Brajesh Panth/Lalitpur
कुत्तों को मानव जाति का सबसे बफादार साथी कहा जाता है,और इसका जीता जागता उदाहरण ललितपुर में देखने को मिला,जहां एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के लिए जंगली भालू से भिड़ गया और भालू से अपने मालिक की जान बचा ली।
जी हां ये पूरा मामला ललितपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र का है जहां जंगल मे सकरा वनवीत के पास अपने मवेशियों को रोज की तरह चरा रहे चरवाहे मुन्ना पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया।
भालू के हमला करते ही चरवाहे का पालतू कुत्ता जंगली नर भालू से अपने मालिक को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया।
हाथरस में ससुरालियों ने विवाहिता की पिटाई के बाद पिलाया जहर, परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
कुत्ते के हमले के बाद भालू चरवाहे को छोड़कर जंगल मे भाग गया। हालांकि इस पूरे हादसे में चरवाहा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसे सूचना के बाद परिजनों ने सीएससी मड़ावरा में भर्ती कराया जहां से उसे चिकित्सको ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। चिकित्सक का कहना है कि चरवाहे की हालत खतरे से बाहर है।