घिनौने डॉक्टर: क्लीनिक में इलाज के बहाने बनाते थे अश्लील वीडियो, फिर पिता-पुत्र करते थे रेप !

गुजरात के वडोदरा में पहले एक ऐसा मामला आया था जहां एक डॉक्टर साहब इलाज के बहाने महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और अपनी हवस पूरी करता था.

गुजरात एक बार फिर ऐसे ही डॉक्टर के कारण बदनाम हुआ है. यहां एक डॉक्टर पिता और आईटीआई पास बेटा इलाज के बहाने महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाते थे.

फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे.

पाटण जिले के समी में अधेड़ उम्र के बीएएमएस डॉक्टर और बगैर डिग्री के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पिता-पुत्र अपने क्लीनिक में इलाज के लिए आने वाले महिला मरीजों का जांच के बहाने वीडियो निकालते थे. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते थे.

 

सचिन ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के फॉर्मेट पर उठाए सवाल, बोले- टॉप-2 की टीमों को एक और मौका मिले !

 

महिला मरीजों के साथ अश्लील कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने क्लीनिक पर हंगामा किया. इसके बाद डॉक्टर पिता-पुत्र की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया गया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर पीड़िता के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

महिलाओ के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते डॉक्टर का वीडियो वायरल होते ही गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग कह रहे हैं कि समी गांव का ये दूसरा नारायण साईं है. इसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए जैसी आसाराम और नारायण साईं को मिली थी.

समी मेन बाजार वाणिया शेरी में पिछले 40 सालों से महेंद्र मोदी बीएएमएस की डिग्री होने के बावजूद तमाम बीमारियों का इलाज करता था.

मेहसाणा में अन्य अस्पताल में प्रैक्टिस कर डॉक्टर समी में सप्ताह में दो दिन आता था जबकि बाकी दिन उसका पुत्र (बगैर डिग्री) आईटीआई पास किशन मोदी क्लिनिक संभालता था.

इस दौरान क्लिनिक पर आने वाली महिला मरीजों के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकियां देकर उनसे दुष्कर्म किया जाता था.

अस्पताल में पिता की उम्र के समान डॉक्टर  के पास इलाज के लिए आती महिलाओं  को अपनी हवस का शिकार बनाते बाप-बेटे फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं.

पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को पुलिस स्टेशन बुलाया और पूछताछ की जिसके बाद दोनों महिलाओं के तरफ से रेप के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए.

पुलिस आगे की जांच कर रही है कि अब तक और कितनी महिलाओं को शिकार बनाया गया है. उस मोबाइल की भी जांच की जा रही है जिसमें डॉक्टर मोदी और उसके बेटे अश्लील वीडियो बनाते थे.

 

LIVE TV