
नए साल का कई लोगों को बेसबरी से इंतजार होता है। कई लोग इसकी तैयारी कई दिनों पहले से ही करने लग जाते हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार आप अपनी नए साल की पार्टी का जश्न नहीं मना पाएंगे। बता दें कि देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं हैजिसके कारण इस बार आपको घर में ही पार्टी व जश्न मनाना होगा। लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए घर में ही बैठ कर पार्टी को ग्रैंड बनाने का विकल्प ले कर आए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इस बार कई स्ट्रीमिंग कंपनियों ने वर्चुअल तरीके से नए साल को मनाने का तरीका खोज निकाला है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने चहीते कलाकार के लाइव परफॉर्मेंस का आनंद ले सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको WYNK Music ऐप की सहायता लेनी होगी।

आपके नए साल को और भी बेहतर बनाने के लिए इस ऐप पर कई बड़े कलाकार अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इन कलाकारों में टोनी कक्कड़, यूफोरिया, सनम, डीजे अली मर्चेंट और निखिता गांधी शामिल होंगे। बता दें कि इस ऐप में 24 से 27 दिसंबर तक न्यू ईयर फेस्ट मनाया जाएगा। WYNK स्टेज को और भी ज्यादा रियल बनाने के लिए आप इसमें मैसेज कर संदेश भेज सकेंगे, पसंददीदा गानों की फरमाइश कर सकंगे साथ ही आप कलाकारों से भी बात कर सकेंगे। इस तरह से आप घर में ही बैठ इस तरह की बड़ी पार्टी में शमिल हो सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे इस ऐप का इस्तेमाल
इस ऐप का न ही सिर्फ Airtel यूजर बल्कि अन्य सभी उपभोक्ता भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको 29 रुपयों के साथ WYNK प्रीमियम लेना होगा। इस खास प्रीमियम को लेने के बाद आप सभी लाइव कॉन्सर्ट्स को 4 दिनों के लिए फ्री एक्सेस कर सकते हैं। वहीं एयरटेल थैंक्स और विंक म्यूजिक प्रीमियम के सभी उपभोक्ताओं को इन ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

कब और कौन करेगा लाइव परफॉर्मेंस
24 दिसंबर 2020 शाम 7 बजेः टोनी कक्कड़
25 दिसंबर 2020 शाम 7 बजेः यूफोरिया
26 दिसंबर 2020 शाम 7 बजेः डीजे अली मर्चेंट
27 दिसंबर 2020 शाम 6 बजेः निखिता गांधी
27 दिसंबर 2020 शाम 7 बजेः सनम