घर में भूलकर भी न लगाएं इन पौधे को, नहीं तो आ सकती है मुसीबत

लोगबाग घर की खूबसूरती बढ़ाने और हरियाली के लिए घर के अंदर भी पेड़-पौधे लगाने की सलहा देते हैं. हरे-भरे पेड़ पौधे जहां आगंतुकों को लुभाते हैं वहीं ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं. पेड़ों के कारण घर का सुनसान सा कोना भी मानो जीवंत हो उठता है.

घर में भूलकर भी न लगाएं इन पौधे को, नहीं तो आ सकती है मुसीबत

हिंदू धर्म और चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में भी घर पर कुछ पौधों को लगाना बेहद सौभाग्यशाली माना गया है. तुलसी के पौधे को जहां पवित्रता का प्रतीक माना जाता है वहीं मनीप्लांट के पौधे को लेकर मान्यता है कि इसे लगाने से घर में धन का प्रवाह बना रहता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगाने से नकारात्मक प्रभाव सीधे घर और परिवार वालों के ऊपर पड़ता है। तो आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में…

जानिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों से , डायवर्ट किए गए हैं ये रूट…

नागफनी का पौधा किसी भी घर या कार्यालय में नहीं लगाना चाहिए इसका प्रभाव बहुत गलत पड़ता है। इसके छोटे-छोटे कांटे आपके कर्ज को धीरे-धीरे बढ़ाने लगते हैं।

हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसे पौधों को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए जिसमें कांटे और दूध निकलते हो। इसका असर आपके परिवार पर गलत पड़ता है।

 जम्मू और कश्मीर में हालात सामन्य: J-K के प्रधान सचिव रोहित कंसल

इसके साथ ही माना जाता है कि बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है। रास्ते बंद हो जाते हैं। यह देखने में तो सुंदर लगते हैं लेकिन आपकी समृद्धि में बाधा डालते हैं।

LIVE TV