घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग और बच्ची को दरोगा ने कार से कुचला, दोनों की मौके पर मौत

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ हरदोई रोड की तरफ से लखनऊ आ रही एक कार ने 60 वर्षीय ठेलिया चालक और उसकी 13 वर्षीय नातिन को रौंद डाला हादसा इतना दर्दनाक था की नाना और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई।

नाना नातिन को रौदने वाली कार को एक दरोगा चला रहा था। हादसे के बाद कार चला रहा दरोगा अपनी कार छोड़ कर मौके से भागने की फिराक में था पर स्थानीय लोगों ने आरोपी दरोगा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

२ लोगों की मौत

हादसे से नाराज़ लोगो ने हरदोई रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । धरना प्रर्दशन की सूचना के बाद पुलिस के आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचे। हादसे मे मारे गए नाना और नातिन के शवो को पुलिस ने पेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विधायक चैंपियन और देशराज के बीच बयानी जंग के चलते आज प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

मलिहाबाद पुलिस ने नाना नातिन को कुचलने वाले दरोगा को हिरासत मे लेकर गिरफ्तार कर लिया है। 60 वर्षीय ठेलिया चालक रिखी लाल अपनी पत्नी रेखा व परिवार के साथ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के नज़र नगर मे रहते थे।

रिखी लाल रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी ठेलिया पर अपनी नातिन मुस्कान को बैठा कर अपने घर जा रहे थे तभी हरदाई की तरफ से आ रही एक तेज़ रफ्तार  कार ने रिखी लाल की ठेलिया मे ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।

LIVE TV