घर की उत्तर दिशा में रखें ये चार चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

हर व्यक्ति की मनसा रहती है कि उसका जीवन सुख- समृद्धि से भरा रहे और वह आर्थिक रूप से मजबूत रहे। लेकिन, कई बार मेहनत करने के बावजूद भी पैसों की कमी बनी रहती है। इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। क्योंकि हमारे जीवन में वास्तु- शास्त्र का एक अलग महत्व है। इसके हिसाब से चलने से हमारे जीवन की हर परेशानी दूर होती है। ऐसे में अगर आप भी जीवन में सुख- समृद्धि चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से उत्तर दिशा की ओर इन चीजों को रखें…

आईना कहीं ब‌िगाड़ न दे आपकी क‌िस्मत, रखें इन बातों का ध्यान - Vastu

आईना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें घर की उत्तर दिशा में आईना लगाना चाहिए। ये दिशा इसके लिए शुभ मानी जाती है। इससे आपके घर में सुचारू रूप से धन का आगमन बना रहता है। साथ ही धन संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है।

Tulsi Ka Paudha Bta Dega Aap Par Aane Wali Hai Pareshani - तुलसी का पौधा  बता देगा, आपके साथ होने वाला है कुछ बुरा! | Patrika News

तुलसी

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ रहता है। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आपके घर में समृद्धि और शांति बनी रहती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भी घर में तुलसी लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है जिससे आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है।

तिजोरी को रखें सही दिशा में, नहीं होगी पैसे की कमी

तिजोरी

वास्तु के अनुसार, तिजोरी या फिर धन रखने की अलमारी को अपने घर में दक्षिण दिशा की दीवार से इस तरह लगाकर रखना चाहिए। वहीं, ये ध्यान रखना चाहिए की अलमारी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले। इससे आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

Buy Kanhaclues Kuber Ji Statue Murti Online at Low Prices in India -  Paytmmall.com

कुबेर की मूर्ति

कुबेर की मूर्ति को हमेशा उत्तर दिशा का ओर रखना चाहिए। क्योंकि कुबेर को उत्तर दिशा का स्वामी माना जाता है, इसलिए इसे धन दायक दिशा कहा गया है। घर में कुबेर की मुर्ति रखने से धन के साथ-साथ सुख- समृद्धि की प्राप्ती होती है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े….

LIVE TV