ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी देर रात भीषण आग, लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का माल हुआ जलकर खाक 

Report – saurabh Sharma, firozabad

फ़िरोज़ाबाद में देर रात एक कांच के फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसके कारण फेक्टरी में रखे रो मेटेरियल सहित करोड़ो का नुकसान हो गया.

आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जद्दोजहद करनी पड़ी. तब जाकर लगभग 4से 5घण्टे में आग पर काबू पाया गया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है.

फैक्ट्री में आग

घटना देर रात थाना दक्षिण स्थित उमा ग्लास फैक्ट्री की है. जहा अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे करोड़ो रुपए के तैयार माल जलकर खाक हो गया.

लोकसभा में पास हुआ 370 धारा हटाने का विधेयक, लोगों में खुशी की लहर

आग इतनी भयंकर थी कि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 4 से 5 घण्टे की कड़ी मसक्कत करनी पड़ी गनीमत रहा किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नही हुआ पर फैक्ट्री में रखे तैयार माल और रो मेटेरियल जलकर खाक हो गए.

वही घटना की सूचना पर सीट मजिस्ट्रेट एसपी सिटी खुद मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड के साथ मोर्चा सम्भाला वही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगनी की वजह शार्ट सर्किट को मान रहे है और जांच कर नुकसान का आकलन करने की बात कह रहे है.

LIVE TV