विंबलडन : बाउतिस्ता ने निशिकोरी को दी करारी शिकस्त

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटलंदन। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रोबटरे बाउतिस्ता ने ग्रास कोर्ट पर खेले जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में शुक्रवार को अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को हरा दिया। विश्व की 19वीं वरीयता प्राप्त बाउतिस्ता ने चार सेटों तक चले मुकाबले में नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त निशिकोरी को मात दी।

स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में निशिकोरी को 6-4, 7-6 (7-3), 3-6, 6-3 से मात दी। यह मैच तीन घंटे 20 मिनट तक चला।

बाउतिस्ता के अलावा पुरुष एकल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक, जाइल्स मुलर ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।

बड़ी खबर : चीन ने पलटा सिक्का, मोदी की आड़ में पाकिस्तान को किया तबाह, अब भारत की बारी है

छठी वरीयता प्राप्त सिलिक ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी। सिलिक को यह मैच जीतने में दो घंटे 11 मिनट का समय लगा।

लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर ने तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के अल्जैज बेदेने को दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-4), 7-5, 6-4 से मात दी।

बड़ी खबर : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा हो जाएगी खत्म, इस वजह से होगा मोदी का पतन

वहीं महिला एकल वर्ग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ग्रेट ब्रिटेन की हीदर वाटसन को 3-6, 6-1, 6-4 से मात देते हुए चौथे दौर में कदम रखा।

LIVE TV