ग्राम विकास अधिकारी आत्महत्या केसः निकाला गया ये समाधान

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊः राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें लखीमपुर खीरी में हुए ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार की आत्महत्या के संदर्भ में प्रेस वार्ता की गई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय किसान मंच के तमाम पदाधिकारियों ने इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें समाजसेवी स्वामी सारंग ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और ग्राम विकास अधिकारी पर हुए अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों की वजह से कोई आत्महत्या की जानकारी दें।

वही स्वामी सारंग ने बताया कि जिस तरीके से प्रदेश में कई किसान यूनियन संगठन चल रहे हैं उनकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए जिस तरीके से एक संगठन को संचालित करने के लिए एक विस्तृत पैनल बनाया जाता है ।

उसको पूरी तरीके से पंजीकृत कराना चाहिए जिससे समाज में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके आगे उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र किसान मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपने जा रहा है ।

जिस तरीके से हुई ग्राम विकास अधिकारी की मृत्यु से कहीं ना कहीं पूरा प्रदेश आहत है और इस तरीके की किसान संगठन कहीं ना कहीं बंद किए जाने चाहिए और पुलिस को कठोरता से कार्यवाही भी करनी चाहिए।

दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल

जिस पर उन्होंने आगे प्रदेश सरकार से मांग भी की कि इस पूरे मामले पर निष्पक्ष एसआईटी जांच होनी चाहिए जिससे मृतक प्रवीण कुमार की साफ-सुथरी छवि बरकरार रहे और प्रदेश की कानून व्यवस्था भी दुरुस्त चल सके।

LIVE TV