आखिर गोविंदा को मिल गया एक दिन का काम
मुंबई। रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 में जैकलीन फर्नांडिस, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और फिल्ममेकर करण जौहर शो के जज हैं। लेकिन करण जौहर की कुर्सी को बॉलीवुड के सुपरडांसर और एक्टर गोविंदा ने उनसे छीन लिया है और अब वह शो के जज बनकर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें; अब आपके बालों को खूबसूरत बनाएंगी जैकलिन
हाल ही में उन्होंने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है।
यह भी पढ़ें; अक्षय कुमार की दीवानी हो गईं मैक्सिको की दो तैराक
गोविंदा बनेंगे रियलिटी शो के जज
गोविंदा ‘झलक दिखला जा’ के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगे।
वह सिर्फ एक एपिसोड के लिए ही जज बनेंगे।
दरअसल करण अपनी ड्रीम टीम के साथ यूएस टूर पर जा रहे हैं।
इसलिए गोविंदा को शो का जज बनाया गया है।
करण के साथ कटरीना कैफ, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा भी होंगे।
खबरों के मुताबिक इस शो की अवधि छह महीने हो गई है।
ऑडियंस को रिझाने के लिए शो में नए नए ट्विस्ट लाए जा रहे हैं। इससे पहले फराह खान को शो में शामिल किया गया था।
हर सीजन की तरह इस बार यह शो तीन महीनों में रैपअप नहीं हो रहा है।
ऐसा हो सकता है कि डांसिंग स्टार गोविंदा को इम्प्रेस करने के लिए शो के कंटेस्टेंट उनके डांसिंग नंबर पर डांस करें।