
हॉलीवुड की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री सोफी टर्नर का कहना है कि ‘एक्स-मेन डार्क फीनिक्स’ में जीन ग्रे के किरदार को निभाने को लेकर वह काफी नर्वस थीं और उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा है कि , “मैं काफी घबराई हुई थी और दरअसल, बात यह है कि ‘एक्स-मेन : एपोकैल्पिस’ में मेरा ज्यादा काम नहीं था और इसमें मेरा किरदार बेहद छोटा सा था और इसलिए जब निर्देशक साइमन किनबर्ग ने मुझे इस बारे में जानकारी दी थी तो मैं इसके लिए तैयार भी नहीं थी.
आगे अभिनेत्री सोफी टर्नर ने कहा कि हालांकि मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी जो कि किसी भी कलाकार के लिए बेहद लुभावना था और उनके लिए भी यह काफी खास बात थी. आपको यह भी बात दें कि इस दौरान टर्नर ने यह भी कहा कि मुझे इसके लिए काफी तैयारी करनी थी, बहुत कठिन परिश्रम भी करना था और साइमन ने इसमें मेरी बहुत मदद की.
अक्षय बचे एक बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश से, प्रभास की ‘साहो’ से टला मुकाबला
टर्नर के मुताबिक़, वह अब तक के सबसे सहयोगी और सहायक निर्देशक मेरे लिए रहे हैं. वहीं साइमन इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले थे और फिल्म की तैयारी से इतर हमने एक-दूसरे का खूब उत्साहवर्धन भी किया था. आपको इस बात से अवगत करा दें कि भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषा में स्टार इंडिया इसे 5 जून को रिलीज करने जा रहा है.