
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव का फैसला आ चुका है। भाजपा अपनी जीत की खुशी मना रही है। वहीं कांग्रेस की सारी कोशिशों पर पानी फिर गया। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने हिम्मत नहीं छोड़ी। कांग्रेस का मानना है कि गुजरात में मिली शिकस्त उनकी हार नहीं बल्कि जीत है। उन्होंने भाजपा को कांटे की टक्कर दी यानी भाजपा से लोगों का भरोसा उठा है। साथ ही वे जनमत अपनी ओर कर पाने में कामयाब हुए हैं।
खबरों के मुताबिक़ कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हार के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी को दस ट्वीट किए हैं।
गुजरात चुनाव पर लालू की ‘भविष्यवाणी’ साबित हुई गलत, नीतीश का दावा सटीक
सुरजेवाला गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद इन निष्कर्षों पर पहुंचे हैं और उनकी मानें तो कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।
सुरजेवाला की मानें तो बीजेपी की जनता से पकड़ खोने लगी है और कांग्रेस में लोगों का भरोसा बढ़ा है। यह साबित करने के लिए उन्होंने कई तथ्य भी पेश किए हैं।
सुरजेवाला ने लिखा है कि सारांश में ‘बीजेपी की जीत में भी हार है।’ उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने अपना मोर्चा बेशक हारा है, लेकिन जंग नहीं हारी।
सुरजेवाला ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं का आभार और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए उनको साधुवाद। कांग्रेस ने मोर्चा हारा है,जंग नहीं ! राहुल ने 6.5 गुजरातियों के मन और विश्वास को जीता है।’
उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस और राहुल ने मोदी और बीजेपी को आखिरकार 99 के चक्कर में उलझा ही दिया!
गुजरात में हालांकि बीजेपी जीती है और हमें जनता का जनादेश शिरोधार्य है, पर 1995 के बाद 2017 में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब सबसे कम हुई है।’
सुरजेवाला ने बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटों वाली रणनीति पर तंज कसते हुए लिखा, ‘धन-बल, बाहुबल और सत्ताबल के बावजूद गुजरात ने कांग्रेस को भारी जनमत दिया और उन अहंकारी लोगों को सबक सिखाया जो मतदान से पहले ही 150 सीटों का दम्भ भर रहे थे।’
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 60% था, अब कम हो कर 49% रह गया है। 2014 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 33.5% था, जो बढ़कर 41.4% हो गया है।’
गुजरात : भाजपा के अधिकांश शीर्ष नेता चुनाव जीते
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जनभलाई से जुड़े छह बीजेपी के मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा जिसमें बिजली मंत्री, कृषि मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, आदिवासी, समाज कल्याण मंत्री और पेयजल मंत्री शामिल हैं।’
सुरजेवाला ने लिखा कि बीजेपी को साफ संकेत मिले हैं, ‘ऊंझा विधानसभा, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री का गृह नगर वडनगर आता है, वहां के लोगों ने 1972 के बाद कांग्रेस को 19000 से अधिक वोट से जिताया है। यह मोदी जी के लिये साफ संकेत है।’
‘बीजेपी एक बात जान ले, आंकड़े प्रति मिनट बदल रहे हैं, पर 10 सीटें ऐसी हैं जिनमें अंतर 1000 वोट से कम है और कुल 26 सीटें ऐसी है जहां अंतर 3000 वोट से कम है।’
चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा, ‘चुनाव आयोग की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। यह देश के इतिहास में पहला अवसर है, जब मतगणना की तारीखें पहले घोषित की गईं और मतदान की तारीखें बाद में। ताकि हजारों करोड़ों की जुमला रूपी योजनाओं की बरसात का पूरा अवसर मिले, पूरा चुनाव कार्यक्रम बीजेपी की सुविधा के अनुरूप हुआ।’
अगले ट्वीट में लिखा, ‘सारांश में- बीजेपी की जीत में भी हार है! हम यह कहेंगे- छाती बड़ी तो क्या, अब दिल भी बड़ा कीजिए, लड़खड़ाते विकास को अब खड़ा कीजिए।’
कांग्रेस मुक्त भारत की बात पर सुरजेवाला ने आखिरी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली बीजेपी को हम यह कहेंगे- मत देखिए ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना, घर-घर में खुशी व विकास युक्त भारत हो अपना।’
‘टूट गया मोदी का तिलिस्म… चंद कदम से पीछे रही कांग्रेस, खेला बराबरी का दांव’
'कांग्रेस मुक्त भारत' का सपना देखने वाली भाजपा को हम यह कहेंगे –
मत देखिये "कांग्रेस मुक्त भारत" का सपना,
धर धर में हो ख़ुशी व विकास युक्त भारत हो अपना। 10/
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 18, 2017
सारांश में -भाजपा की जीत में भी हार है !
हम यह कहेंगे –
छाती बड़ी तो क्या, अब दिल भी बड़ा कीजिये,
लड़खड़ाते विकास को अब खड़ा कीजिये। 9/
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 18, 2017
देखें वीडियो :-