गुजरात के अब 29 शहरो में लगा नाइट कर्फ्यू

देश में अब कोरोना के एक गंभीर रूप ले चुका है । इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे सभी राज्य अपने -अपने स्तर पर कोरोना की चेन तोड़ने में लगे हुए हैं। गुजरात भी उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना संक्रमित अधिक है। ऐसे सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। हालांकि अब 20 से ये शहर 29 हो गए हैं जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

सीएम कार्यालय से जानकारी दी गई है, पहले 8 प्रमुख शहरों सहित राज्य के 20 शहरों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। अब अन्य शहरों जैसे कि हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वसीद, पोरबंदर, बोटाद, विरामगाम, छोटा उदयपुर, वेरावल और सोमनाथ में भी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा।

LIVE TV