गिरावट के बाद एक बार फिर संभला बाजार , सेसेक्स पंहुचा 153 के पार…

कारोबार दुनिया में आज के समय मंदी के दौर चल रहा हैं. वहीं देखा जाये तो इस साल शेयर बाजार में काफ़ी गिरावट देकने को मिली हैं. जहां 81 अंक कि गिरावट के बाद निफ्टी भी गिरावट के साथ 11,580.30 पर खुला हैं.

बतादें कि सुबह 10.10 बजे तक निफ्टी करीब 30 अंक की बढ़त के साथ 11,616 पर पहुंच गया था. निफ्टी में मेटल, पीएसयू बैंकों ने बढ़त की अगुवाई की है, जबकि जी एंटरटेनेमेंट और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी गई.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक चिठ्ठी से बंद किया तुर्की का हमला , जाने पूरा मामला…

शुक्रवार को रुपये में भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान में हुई. डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 71.19 पर रुपये की ट्रेडिंग शुरू हुई. गुरुवार को रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 पर बंद हो गया था.

दरअसल सार्वजनिक कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्र‍िकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 25 फीसदी तक उछल गए. इसमें भी सरकार द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर आई है जिसकी वजह से शेयरों में तेजी आई.

गौरतलब है कि सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी आई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 453 अंक की बढ़त के साथ 39,052 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 123 अंक की तेजी के साथ 11,586 के स्‍तर पर रहा. इसके पहले बुधवार को भी सेंसेक्‍स में 92.90 अंक की तेजी आई थी और यह 38,599 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

LIVE TV